कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ :नपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया।। स्थानीय भृगु मदिंर के समीप चित्रगुप्त मदिंर के कीड़ा स्थल (मैदान) में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सपा नेता निषिध श्रीवास्तव 'निशु' ने फीता काटकर किया। अपने सम्बोधन मे बताया कि खेल- खेल से मानसिक और शरीर का विकास होता है। कहा कि जीवन में हार जीत तो हमेशा लगी रहती है। खेल से हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के भी मौका मिलता हैं। हमें जिंदगी में खेल को हिस्सा हमेशा बनाए रखना चाहिए जिससे कि हमारा स्वास्थ्य सही रहे और मानसिक संतुलन भी।
कबड्डी मैच का पहला मुकाबला हनुमानगंज और बनटुचक के बीच हुआ। इस दौरान राजीव राय( रेफरी), पकज सिंह( कबड्डी सचिव) , मैन यादव, अभिषेक मिश्रा टुनू, वीरेंद्र पटेल, जय प्रकाश दुबे, नीरज गोड़, हैप्पी मिश्रा, प्रकाश पटेल, अंकित सोनी, मनीष कुमार, हृदय नारायण गुप्ता, सुनील कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।