Breaking News

कक्षा 6 की आयुषी ने "सुपर माइंड क्विज़ कॉन्टेस्ट" का खिताब जीता



बलिया।।डी एल मेमोरियल एस आर पब्लिक, यारपुर-बेदुआ, बलिया के परिसर में "सुपर माइंड क्विज़ कॉन्टेस्ट 2022" का आयोजन किया गया।जिसमें डायनेमिक स्टार  ग्रुप में कक्षा-3 से श्रेया, सृष्टि, मिष्ठी , और कक्षा-4 से वैष्णवी, अभिषेक, विकास को सफल  घोषित किया गया ।मास्टरमाइंड ग्रुप में कक्षा-5 से विवेक, प्रिया , अनुभव और कक्षा -6 से आयुषी, सौम्या, ग्रेशी को सफल घोषित किया गया ।





एचीवर ग्रुप में कक्षा -7 से आयुष्मान,अंकित पटेल, अभय सोनी, और कक्षा -8 से अनन्या, प्राची, विकास और चैलेंजर्स ग्रुप में कक्षा-9 से रजनी,दीक्षा, राजलक्ष्मी, और कक्षा-10से प्रथा,शिवम, इशिका ने भाग लिया।

जिसमें वैष्णवी, आयुष्मान, प्रथा और विजेता कक्षा -6 से आयुषी ने "सुपर माइंड क्विज़ कॉन्टेस्ट" का खिताब जीत कर  विद्यालय का गौरव बढ़ाया । प्रधानाचार्य  अम्बुज श्रीवास्तव ने  विजेता  को सुपर माइंड क्विज़ कॉन्टेस्ट की खिताब से नवाजा।