Breaking News

किशोरी को न्याय दिलाने के लिए धरना शुरू, पुलिस की कार्यवाही को बता रहे है दिखावा



नगरा बलिया।। थाना क्षेत्र के एक गाँव की खून से लथपथ मिली किशोरी के मामले में प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगों मे काफ़ी आक्रोश भर गया हैं । पुलिस की कार्यवाही से आक्रोशित लोगों ने ताड़ीबड़ागांव चट्टी पर सायं काल धरना शुरु कर दिया है। वह किशोरी के साथ न्याय की मांग और जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधियों के आने की मांग पर अड़े हुए है। आज किशोरी के साथ हुई घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया।






 इस बीच प्रशासन द्वारा आरोपी के दुकान के आगे लगे टीनशेड को भी बुल्डोजर से गिराने की प्रक्रिया की गई। प्रशासन द्वारा अपनाई गई सारी कवायदों को झूठा बतलाते हुए क्षेत् सड़क किनारे करीब दो दर्जन लोग धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है और पुलिस न्यायोचित कार्यवाई नहीं कर रही है ।धरना पर बैठे समाजसेवी कृपा शंकर तिवारी ने कहा कि किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है, प्रशासन जनता को बेवकूफ बना रहा ।बुलडोजर चलाना और आरोपी के साथ मुठभेड़ दिखावा है ।किशोरी को न्याय चाहिए ।