Breaking News

कोतवाल से दबंगई करना विधायक पुत्र को पड़ा भारी, गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज



बलिया।।  शहर कोतवाल बलिया और सपा विधायक पुत्र के बीच गाड़ी पार्किंग विवाद के मामले में नया मोड़ आ गया है। कोतवाली पुलिस ने कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह की तहरीर पर विधायक पुत्र रोहित यादव के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने इत्यादि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई से राजनैतिक हलचल बढ़ गयी है।




बता दें कि सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र रोहित यादव तथा कोतवाली बलिया के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के बीच बलिया रेलवे स्टेशन के नजदीक बने पुलिस पिकेट के पास गाड़ी पार्किंग को लेकर बहस हो गई थी। झड़प की खबर मिलते ही वहां विधायक संग्राम सिंह भी पहुंच गए थे, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक से झड़प होने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली मे अपराध संख्या 565/22 353,186,341,506 आईपीसी के तहत यह मुकदमा दर्ज हुआ है।