Breaking News

कुएं में गिरा सांड़, ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर निकाला बाहर




संदीप गुप्ता 

दुबहर बलिया।। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा ओझा कछुआ में कुएं में गिरने से सांड़ हुआ घायल ग्रामीणों तथा स्थानीय पुलिस की मदद से सांड़ को बाहर निकाला।ज्ञात हो कि राजू पांडे के खेत में स्थित कुएं में बृहस्पतिवार को देर शाम सांड़ घांस चरते हुए अचानक गिर गया तथा जोर - जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसमें सांड़ गिरा हुआ था।





स्थानीय लोगों ने सिढीं से नीचे उतर कर रस्सा के सहारे सांड़ को बाहर निकाला। क्षेत्र में गश्त कर रहे मार्शल मोबाइल के जवान लाल बहादुर व मिथिलेश यादव ने भी लोगों के साथ मिलकर सहयोग किया। इस मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी कुन्नु पांडे, सुनील दुबे, गगन पांडे, गोलू दुबे, छोटेलाल गोंड,संतोष पांडे, छोटंकी,पिंटू दुबे, लल्लू पाण्डे आदि ग्रामीण मौजूद रहे।