Breaking News

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का नाम हो मुलायम सिंह यादव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे :कान्ह जी



बलिया।। धरती पुत्र स्व.मुलायम सिंह यादव के नाम से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे का नामकरण करने की मांग लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों से उठ रही है आज उसी क्रम में बलिया में भी सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी"द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से प्रेषित किया गया। पत्र के माध्यम से स्व.मुलायम सिंह यादव के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन और राजनीतिक लोकप्रियता का वर्णन करते हुए जनभावनाओं के अनुरूप आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का नाम मुलायम सिंह यादव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे करने का आग्रह किया है ।







        पत्र में सपा जिला प्रवक्ता कान्हजी ने प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि स्व.मुलायम सिंह यादव आजीवन गांव,गरीब और किसान के बेहतरी की बात करने वाले संघर्षशील नेता थे इनके समर्थको की एक बहुत बड़ी तादात है और उस एक्सप्रेसवे से उनका गांव सैफई(इटावा)जुड़ा हुआ है साथ ही वह मार्ग स्व. मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से ही बहुत कम समय में बनकर तैयार हुआ था और नेताजी उसके शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक के मौके पर उपस्थित रहें थे। उस मार्ग के नामकरण से नेताजी के समर्थक गौरवान्वित होगें साथ ही मुख्यमंत्री महोदय के विशाल हृदय की चारो तरफ सराहना भी होगी।  पत्र की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी भेजी गयी है ।