Breaking News

मारुति कार बाइक मे हुई सीधी टककर, बाइक सवार युवक की मौत मारुति चालक घायल





अभयेश मिश्र 

बिल्थरारोड बलिया।। उभांव थाना क्षेत्र के नगरा - उभांव मार्ग पर आवाया गांव के समीप रविवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे बाइक और मारुति के आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जबकि मारुति चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।  पुलिस ने  युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।






प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसैण्ड कला गांव निवासी विकास यादव 23 वर्ष  पुत्र दयाराम  नगरा के तरफ से बाइक से आ रहा था अभी आवाया गांव के समीप पहुँचा था कि विपरीत दिशा आ रही मारुति कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार विकास यादव सड़क पर दूर जा गिरा। जबकि मारुति सड़क के किनारे पलट गई। जिससे मारुति चालक रमेश 35 वर्ष पुत्र प्रेम  निवासी मलेरी भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों को आसपास के लोगो द्वारा 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सीयर लाया गया जहाँ डॉक्टर ने विकास यादव को मृत घोषित कर दिया। वही मारुति चालक रमेश की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया।