मुलायम सिंह के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु के लिए किया हवन पूजन
बलिया।। समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की मंगलकामनाओं के निमित्त प्राचीन भृगु मंदिर के हवन कुंड में विशेष हवन पूजन का आयोजन सपा नेता एवं नपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव निशू के नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नेता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामनाएं की ।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अभी अभिभावक के रुप समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनकी मौजूदगी आवश्यक है। मंदिर में विधि विधान से हवन पंडित वीरेंद्र मिश्र, विवेक मिश्र, चन्द्र प्रकाश मिश्र, विनायक मिश्रा ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। इस अवसर पर निषिद्ध श्रीवास्तव निशू के साथ रविन्द्र पाठक आदर्श गुप्ता श्री भगवान यादव,राम जी यादव, गुप्तेश्वर चौबे,मदन यादव अजय पाल सिंह, प्रकाश पटेल आदि पुजा व हवन में शामिल रहे।