Breaking News

पीएम मोदी ने किया श्रीराम लला दरबार के दर्शन, देव दीपावली के दीपोत्सव मे हुए शामिल, बना दीपों का विश्व रिकार्ड



अयोध्या।। देव दीपावली के अवसर पर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने श्रीराम लला दरबार मे माथा टेककर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, माता सीता और लखन लाल का दर्शन और पूजन किया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री ने भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की निर्माण स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री चम्पक राय भी मौजूद रहे।
















प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में दीपक जलाया और भगवान राम दरबार की प्रतिमाओं के सामने फूल की पंखुड़ियां अर्पित कर आरती की. इस दौरान प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पीएम मोदी के माथे पर तिलक लगाया।





देर शाम को रामलीला के मंच पर प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक मे सम्मिलित होकर पीएम मोदी ने भगवान श्रीराम को टीका लगाकर और फूल माला चढ़ाकर अभिनन्दन किया।

दीपोत्सव मे भी हुए शामिल

देव दीपावली के अवसर पर मनाये जा रहे दीपोत्सव मे भी पीएम मोदी शामिल हुए। इस बार इस दीपोत्सव मे लगभग 15लाख 76 हजार दियों को जलाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया है।