Breaking News

प्रथम प्रयास मे ही बलिया की बेटी ने प्रांतीय शिक्षा संवर्ग मे पायी सफलता



बलिया।। रूबी खातून, पिता समसुद्दीन खान निवासी ग्राम चिलकहर जिला बलिया ने प्रांतीय शिक्षा संवर्ग में 171 स्थान प्राप्त कर अपने जिले एवम गांव का नाम रोशन किया। इन्होंने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई गांव में रहकर ही किया। फिर बीएड एवम पोस्ट ग्रेजुएशन शिबली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ से किया।

कार्यवृत्त

2013 से 2017 तक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय , नवानगर बलिया  में टीजीटी अंग्रेजी के पद कार्य किया । 2017 में जवाहर नवोदय विद्यालय में टीजीटी अंग्रेजी के रूप में चयन हुआ और  वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर आजमगढ़ में कार्यरत है।





प्रथम प्रयास मे ही पायी सफलता 

मुख्यतः स्वाध्याय तथा ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से तैयारी किया और प्रथम प्रयास में सफल होकर यूपीपीसीएस 2021 की परीक्षा में इन्हे प्रांतीय शिक्षा संवर्ग में (जीआईसी प्रधानाचार्य) 171 वा स्थान प्राप्त हुआ।

 कृष्ण मोहन यादव व प्रदीप चौरसिया का मार्गदर्शन बना सहायक 

इस लक्ष्य को प्राप्त करने में श्री कृष्ण मोहन यादव सर द्वारा दिया गया साहस विशेष उल्लेखनीय रहा है जिससे आगे बढ़ने की लालसा जगी। पुनः प्रदीप चौरसिया जी के मार्गदर्शन एवम सहयोग से सफलता प्राप्त किया।इस सफलता के लिए मैं अपने परिवार एवम मित्रो के सहयोग की विशेष आभारी रहूंगी।