पुरानी पेंशन बहाली के लिये महिला शिक्षक संघ की पदयात्रा आज, कई कर्मचारी /शिक्षक संगठनों ने भी दिया है समर्थन
बलिया।।महिला शिक्षक संघ बलिया द्वारा आज दिनांक -02-10-22 को रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क तक पुरानी पेंशन को लेकर शांति पूर्वक एक संकल्प पद यात्रा निकाली जाएगी ।जिलाध्यक्ष रंजना पांडेय ने कहा है कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है जिसे अपने दृढ़ संकल्प से ही हम वापस ला सकते है ।
श्रीमती पांडेय ने सभी कर्मचारी साथियों से इस रैली को सफल बनाने की गुजारिश की है। कहा कि हम अपनी एकता को सुदृढ़ करके ही पुरानी पेंशन को बहाल कराने मे सफल हो सकते है।
इस पदयात्रा को प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ राय ने भी समर्थन दिया है। इसके साथ ही अन्य संगठनों के भी समर्थन मे इसमें शामिल होने की श्रीमती पांडेय ने उम्मीद जताई है।