Breaking News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रयास से 64 शिक्षक /शिक्षिकाओं के वेतन निर्गत करने का हुआ आदेश



बलिया।।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बलिया के जिला संयोजक र के विशेष प्रयास से शिक्षक भर्ती 68500 के सभी 64 शिक्षक- शिक्षिकाओं के वेतन निर्गमन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर वेतन निर्गत करने का आदेश कराया गया। सूच्य है कि उक्त सभी सम्मानित शिक्षकगण ने दिनाँक 18/07/2022 को बी०एस०ए०कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था एवं दिनाँक 16/09/2022 को विद्यालय आवंटन के पश्चात अभी तक इन लोगों को वेतन निर्गमन की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी।



इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक  राजेश सिंह, वरिष्ठ नेता  धर्मेंद्र गुप्ता, रा०शै०म०,बाँसडीह संयोजक  राजेश सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, मंजीत पाण्डेय  आशीष सिंह, राजीव सिंह,दुर्गा दत्त सिंह,तथा  अन्य सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला संयोजक राजेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक शिक्षक की समस्या को हल कराने को लेकर कटिबध्द है।