Breaking News

रेड क्रास ने टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत वितरित किया पोषण आहार किट, मच्छरदानी और हाइजिन किट




जौनपुर।। रेड क्रॉस सोसाइटी जौनपुर द्वारा सीएमओ सभागार में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त  भारत अभियान के अंतर्गत पोषण आहार किट , डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी और हाइजिन किट का वितरण आज  किया गया ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक आर . टी. पीएमओ. एम पी सिंह उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में  मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह रही। मुख्य अतिथि डा एम पी सिंह ने अपने उद्बोधन में टीवी से कुपोषित मरीजों को समय पर दवाई लेने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये कहा ।  किसी प्रकार की असुविधा होने पर अस्पताल के कर्मचारियों को उनका सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि  क्षय रोग एक  घातक रोग है ,लेकिन लाइलाज नही है ।  टीबी रोगियों के लिये दवा के साथ साथ प्रोटीन युक्त पोषक आहार का सेवन बहुत जरूरी है ।






डा लक्ष्मी सिंह ने भी क्षय रोग के कारण ,उसके लक्षण ,बचाव और परहेज के बारे मे बताया । इस कार्यक्रम में  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव कुमार , रेड क्रॉस के सचिव डॉ मनोज वत्स , कोषाध्यक्ष डॉ  संदीप पांडेय, रवी सिंह , डी पी एम सत्यव्रत त्रिपाठी, ,विनय सिंह , सलिल यादव,राजीव श्रीवास्तव , सुशील अग्रहरी उपस्थित रहे ।