Breaking News

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर रन फार यूनिटी, तिरंगा यात्रा का आयोजन





बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग द्वारा भारत रत्न लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन फार यूनिटी) का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स बलिया में किया गया। इस दौड़ में लगभग 200 पुरूष, बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। सर्व प्रथम क्रीड़ाधिकारी द्वारा लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी चि़त्र पर मार्ल्यापण कर श्रृदांजलि दी गयी एवं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी। तद्पश्चात् हरी झण्डी दिखा कर राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रारम्भ किया गया। इसके उपरान्त 800 मी0 की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम अभिषेक कुमार द्वितीय विक्की यादव एवं तृतीय स्थान सतीश चन्द्र भारती ने प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ाधिकारी, मो0 जावेद अख्तर, प्रशिक्षक सोनिया कुमारी, मारूति नन्दन राय, रोहित भारद्वाज, कुन्दन, जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे संचालन नीरज राय द्वारा किया गया।









पुलिस अधीक्षक बलिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन बलिया से रेलवे स्टेशन तक किया गया फ्लैग मार्च/ एकता तिरंगा यात्रा


बलिया।। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया “राज करन नय्यर” के नेतृत्व में पुलिस लाइन बलिया से पर्याप्त पुलिस बल, आरक्षीगण के साथ फ्लैग मार्च निकालकर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की अपनी प्रतिबद्धता प्रगट की गयी । उक्त फ्लैग मार्च का आरम्भ पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक बलिया के नेतृत्व में तिरंगा झण्डा लेकर टी.डी कालेज चौराहा से ओवर ब्रिज  होते हुए रेलवे स्टेशन  पर समाप्त  हुआ ।






एकता तिरंगा यात्रा में  अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर , प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,  प्रभारी यातायात सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित रहे ।