Breaking News

UPPET परीक्षा मे यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, सॉल्वर गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार



लखनऊ।। UPPET परीक्षा मे यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है।UPPET की परीक्षा में 8 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। सॉल्वरों,अभ्यर्थियों समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

अमेठी से 2,उन्नाव से 3 सॉल्वर,जौनपुर और कानपुर से 2-2 सॉल्वर गिरफ्तार किया गया।

वाराणसी- PET परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर,परीक्षा देते हुए पकड़ा गया मुन्ना भाई,कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा दे रहा था युवक,आरोपी चंदन बिहार के सुपौल का रहने वाला,प्रधानाचार्य को मिली थी गोपनीय सूचना,कॉलेज प्रशासन ने आरोपी को पुलिस को सौंपा,रामेश्वर स्थित युगल बिहारी कॉलेज का मामला.


 बिजनौर- PET परीक्षा में सॉल्वर गैंग का 1 सदस्य गिरफ्तार,दूसरे छात्र की जगह देने जा रहा था परीक्षा,एडमिट कार्ड फोटो पर कॉलेज प्रबंधन को हुआ शक,पकड़ा गया आरोपी बिहार का रहने वाला निकला,बिजनौर के पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला


उन्नाव- PET एग्जाम में पकड़ा गया सॉल्वर,STF ने उन्नाव से पकड़ा एक सॉल्वर,गीतापुरम परीक्षा केंद्र से एक सॉल्वर अरेस्ट,गुप्त स्थान पर पूंछ-ताछ में जुटी एसटीएफ,परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ के पहुंचने से मचा हड़कंप.








.