विद्यालय मे धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
अलावलपुर बलिया।।प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर आज गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिका अंजली तोमर ध्वजारोहण किया गया इसके बाद महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और उनको नमन किया गया इसके चंचल डांगर द्वारा बच्चों को विस्तार पूर्वक महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के बारें में बताया गया।
इसके बाद अवधेश कुमार के द्वारा भी इन महान विभूतियों के बारें में चर्चा की गई ।मां भारतीय के इन दो महान सपूतों के बारे में बच्चों को बताते हुए अंजली तोमर ने कहा कि आज हम जिस हवा में विचरण कर रहे है ये इन महापुरुषों की देन है उन्होंने यह भी कही कि हमें अपने जीवन मे समय की प्रतिबद्धता को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए ।अंजली तोमर ने कही कि वक्त को जिसने न समझा ,एक दिन मिटना पड़ा है,अगर बच गया तलवार से तो फूल से काटना पड़ा है।
इसलिए आप सभी से मेरी एक अपील है कि समय के महत्व को समझें और पढ़ लिखकर जीवन मे आगे बढ़े।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने भी बच्चों को सपथ दिलाया कि आप गांधी जयंती के अवसर पर यह संकल्प ले कि आप हर कार्य छोड़कर पढ़ाई करें और अपने जीवन मे गांधी ,शास्त्री बनकर इस देश का नाम रोशन करें।कार्यक्रम में अंत मे मुख्य अतिथि अभिभावकों सहित सभी बच्चों का आभार व्यक्त अंजली तोमर ने किया ।