26 नवंबर को पत्रकार महासंघ की बैठक रामबन में एक बजे से आयोजित
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई रामपुर बाघेलान की बैठक 26 नवंबर शनिवार को एक बजे से रामबन में आयोजित की गई है। रामपुर बघेलान तहसील इकाई के अध्यक्ष विष्णुधर भट्ट एवं महिला विंग की अध्यक्षा चंचला सिंह तिवारी ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर पत्रकार महासंघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य पत्रकार साथियों से बैठक में समय पर पहुंचकर अगले वर्ष 2023 के लिए होने वाली नई सदस्यता नवीनीकरण न इकाइयों के पुनर्गठन पर चर्चा कर संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में निर्णय करें।
रामपुर बघेलान के प्रभारी संभागीय सचिव शशीकांत सिंह तिवारी ने बताया कि बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सतना जिला प्रवक्ता डॉ मनोज पाठक ने रामबन में होने वाली रामपुर बघेलान इकाई की बैठक में सभी पत्रकार साथी समय पर एक बजे हनुमान जी के सामने ग्राउंड में बैठक स्थल पर पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं।