Breaking News

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई समाजसेवी स्व० त्रिलोक नाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि



सिकन्दरपुर (बलिया)।।तहसील क्षेत्र के लीलकर  निवासी समाजसेवी त्रिलोक नाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को सादगी पूर्ण मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों  व ग्रामवासियों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलिअर्पित की।  चंदेश्वर राय ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि त्रिलोक नाथ राय मृदुल स्वभाव के धनी थे। सहयोग की भावना उनके अंदर कूट कूट कर भरी थी। वरिष्ठ समाजसेवी सोमेंद्र कुमार राय उर्फ फुन्नु राय ने  त्रिलोक नाथ राय को अनुशासित व व्यवहार कुशल व्यक्तित्व का धनी बताया। सबके प्रति सहृदय भाव उनका प्रबल पक्ष था। विराट व्यक्तित्व के कारण पैतृक समेत कर्मस्थली पर भी काफी ख्याति अर्जित किए। उनके पुत्र व युवा पत्रकार निकेश राय ने कहा कि पिताजी के विचार तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का अनुसरण करके जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं।









इस मौके पर अजय राय, सुधाकर मिश्रा, रणधीर राय, दीपक राय, हृदय मिश्रा, विशाल राय, रविन्द्र राय, भीष्म राय, डॉ कमलेश वर्मा, चंद्रमोहन वर्मा, कमलेश राय, भरत राय, सच्चिदानंद राय, अजित पाठक, धीरज मिश्र, सन्तोष शर्मा, अतुल राय, विनोद गुप्त, दिलीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, नारायण पांडेय, अभिषेक तिवारी, आदित्य जायसवाल, संजीव सिंह व राकेश राय आदि मौजूद रहे। आभार प्रकट अतुल राय ने किया।