Breaking News

अग्निपथ योजना राष्ट्र के सामरिक शक्ति के संवर्धन में सहायक विषयक वादविवाद प्रतियोगिता संपन्न



सतीश चंद्र कॉलेज में अग्निपथ योजना पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता 

बलिया।।  सतीश चंद्र कॉलेज बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा रविवार को "अग्निपथ योजना राष्ट्र के सामरिक शक्ति के संवर्धन में सहायक" बिंदु पर अंतर महाविद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो• बैकुंठ नाथ पांडे, विश्वविद्यालय द्वारा नियोजित निर्णायक मंडल डॉ गणेश कुमार पाठक डॉ दिलीप कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर रामकुमार सिंह जी डॉक्टर रूबी चौधरी डॉ आशुतोष कुमार यादव डॉक्टर अशोक जी तथा विभिन्न प्रतियोगी महाविद्यालय के प्रतिनिधि शिक्षको ने दीप प्रज्वलन कर किया।महाविद्यालय के हिंदी परास्नातक की छात्रा सुप्रिया पांडे और महिमा पांडे के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।







प्रतियोगी महाविद्यालयों में जननायक विश्वविद्यालय परिसर कुंवर सिंह महाविद्यालय, मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज,गुलाब देवी महाविद्यालय, सतीश चंद्र महाविद्यालय, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, राधा मोहन पीजी कॉलेज सहित नौ महाविद्यालयों के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित पंचम स्थान तक सफल प्रतियोगियों का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर गौरी शंकर महाविद्यालय की मनीषा सिंह, द्वित्तीय स्थान पर श्री मुरली मनोहर टीडी कॉलेज की सेजल गुप्ता, तृतीय स्थान पर सतीश चंद्र महाविद्यालय के अवनीश तिवारी,चतुर्थ स्थान पर सतीश चंद्र महाविद्यालय की अन्नपूर्णा पांडे और पंचम स्थान पर जननायक विश्वविद्यालय परिसर के वैभव कुमार द्विवेदी विजेता रहे।



वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा नियोजित संरक्षक रामकुमार सिंह, रूबी चौधरी, आशुतोष कुमार यादव, डॉ अशोक जी महाविद्यालयी कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर माला कुमारी, संयोजक डॉ प्रवीण पायलट, उप संयोजक डॉ सुनील कुमार यादव आदि प्राध्यापको सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य लोग भी उपस्थित रहे । अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बैकुंठ नाथ पांडे तथा संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो श्रीपति कुमार यादव ने किया।