Breaking News

बीईओ, हेडमास्टर ने बच्चों संग केक काटकर मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन



चिलकहर बलिया।।14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर  प्रा0 वि0 सवन राजभर बस्ती ब्लाक-चिलकहर जिला-बलिया पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू /चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी चिलकहर  मनोज सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत मे सबसे पहले मां वीणावादिनी मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । मनोज सिंह  बी.ई.ओ और रंजना पांडेय  प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया ।






https://www.balliaexpress.in/2022/11/la-ilaj-nahi-hai-sugar-.html

ला इलाज नही है शुगर जाने कैसे 🖕



इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गयी पेंटिंग और कलाकृति को देखकर मनोज सिंह काफी खुश हुए ,और बच्चों को मिठाईया बांटी गयी और बच्चे काफी खुश थे । राजभर बस्ती सवन के सभी शिक्षकों को मनोज सिंह ने अच्छे शैक्षणिक कार्य को देखते हुए सम्मानित भी किये। इस मौके पर अनिल सिंह,रामायण जी,विवेक जी,रीता जी,गौरव यादव ,अनुज जी,विनीत यादव  ,शुभ्रेन्दु सिंह कुशवाहा ,सुमन सिंह  आदि उपस्थित रहे। रंजना पांडेय प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।