Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने वरिष्ठ पत्रकारों को किया सम्मानित, रसड़ा और सिकंदरपुर मे आयोजित हुआ सम्मान समारोह



रसड़ा मे 96 वर्ष के प्रद्युम्न वर्मा, इस्तियाक अहमद, ललन बागी हुए सम्मानित

सिकंदरपुर मे शम्भूनाथ मिश्र, मुस्ताक अहमद, बालकृष्ण यादव, चुन्नीलाल गुप्ता, अशोक पांडेय व हरि भगवान चौबे को किया गया सम्मानित 

बलिया।।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जनपद शाखा के सिकंदरपुर और रसड़ा तहसील मुख्यालय पर एक आयोजन के द्वारा वयोवृद्ध पत्रकारों को सम्मानित करके एक स्वस्थ परम्परा की शुरुआत की गयी है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह के आह्वान पर इन दोनों तहसील मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री सिंह ने कहा है कि आज हम अपने अतीत का वर्तमान मे जो सम्मान कर रहे है, यह इन चंद लोगों का ही सम्मान नही है बल्कि ये वो लोग है जिनकी धमनियों मे खून की जगह पत्रकारिता बह रही है। ये लोग हमारे जनपद के पत्रकारिता के स्तम्भ है, इनको सम्मानित करके हम लोग खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहे है। यह वर्तमान का अतीत के समक्ष समर्पण है, जो भविष्य के लिये नजीर बनेगा।

रसड़ा तहसील मुख्यालय पर तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के प्यारेलाल चौराहे स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे रसड़ा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यहां सबसे पहले 96 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रद्युम्न वर्मा जी को माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्रम और डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। ये ऐसे पत्रकार है जो इस उमर मे भी वर्तमान समय की देश विदेश की घटनाओं का सटीक विश्लेषण कर रहे थे, इसके साथ ही अपनी कविताओं के माध्यम से कुरीतियों पर चाहे वो सामाजिक हो, राजनैतिक हो या धार्मिक हो, अपनी कविताओं के माध्यम से प्रहार कर रहे है। इनको 96 वर्षीय वृद्ध की जगह अगर 96 वर्षीय युवा कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी।

इनके बाद दैनिक जागरण के तहसील संवाददाता इस्तियाक अहमद को सम्मानित किया गया। बता दे कि श्री अहमद पिछले 46 सालों से पत्रकारिता कर रहे है जिसमे पिछले 42 सालों से दैनिक जागरण के लिये काम कर रहे है। अपनी निर्भीक लेखनी से ये मजलूमो की आवाज बने हुए है। श्री अहमद के बाद ऐसे पत्रकार को सम्मानित किया गया जो अपनी शारीरिक अपंगता को अपने कार्यक्षेत्र मे हाबी नही होने देते है। ऐसे जीवट पत्रकार श्री ललन बागी को भी सम्मानित किया गया। वर्तमान मे श्री बागी पायनीयर हिंदी दैनिक के लिये काम कर रहे है।

तीनो वरिष्ठ पत्रकारों को प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह और तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल जी गुप्ता, सुरेश चंद्र, शिवाजी बागले, संजय शर्मा, मेराज अहमद, शब्बीर अहमद, जफ़र अहमद और विनोद शर्मा भी मौजूद रहे।







सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अपना योगदान दे चुके वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ मिश्र, दैनिक जगरण के वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक अहमद, दैनिक समाचार पत्र आज और गांडीव में अपनी सेवाएं दे चुके बालकृष्ण यादव के अलावा वरिष्ठ पत्रकारों की फेहरिश्त में शामिल रहे चुन्नी लाल गुप्ता, अशोक पांडेय व समाजसेवी हरि भगवान चौबे को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक व प्रमुख समाजसेवी कप्तान उपाध्याय ने अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों को रेखांकित करते हुए सामाजिक समरसता व सद्भाव की पत्रकारिता करने पर जोर दिया। विशिष्ठ अतिथि कप्तान उपाध्याय ने उक्त पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपसी कटुता और वैमनस्यता के इस दौर में संगठित होकर सामाजिक लड़ाई लड़ना किसी चुनौती से कम नही है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने एक नेक पहल की है जो प्रशंसनीय है। उक्त मौके पर घनश्याम तिवारी, सन्तोष शर्मा, जिला अध्यक्ष अजित पाठक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धीरज मिश्र, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, दिलीप सिंह, निकेश राय, गौहर, आसिफ, विनोद कुमार, राघवेन्द्र सिंह, अतुल राय, अभिषेक तिवारी, गोपाल, जितेंद्र राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता लड्डन भाई और संचालन विनोद गुप्त ने किया।