भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का जिला सम्मेलन व सम्मान समारोह शनिवार को गड़वार मे, पत्रकार आंदोलन मे सहयोग करने वाले समाजसेवी, व्यापारी, अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार होंगे सम्मानित
बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई द्वारा आगामी 12 नवंबर 2022 को गड़वार थाने के सामने धरमु कटरा पर जिला सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सम्मलेन मे पिछले दिनों तीन पत्रकार साथियों की गिरफ्तारी के बाद एक माह तक चले आंदोलन को जिस तरह से समाज के सभी वर्गों का सहयोग व समर्थन मिला, उसके लिये सम्मानित अधिवक्तागणों, व्यापारी बंधुओ,समाजसेवियों और पूरे जनपद के पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिये कोई शब्द ही नही बना है।
ऐसे मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जनपदीय इकाई ने अपने जिला सम्मेलन मे ऐसे सभी सहयोगियों को सम्मानित करने का निश्चय किया है। इसके लिये सम्मान समारोह का आयोजन गड़वार बाजार के धरमु कटरा, गड़वार थाने के सामने किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने कहा है कि इस आयोजन मे संगठनों की दीवार नही है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकारों के हितों के लिये संघर्ष करने वाले सभी संगठनों के साथियों से इस आयोजन मे शामिल होने का आग्रह किया है जिससे पत्रकार एकता की लिखी गयी नई इबारत बलिया से पूरे देश मे मिशाल बन सके। कहा कि इस समारोह मे जनपद के प्रतिष्ठित अखबारों के व्यूरोचीफ और इलेक्ट्रोनिक चैनलों के सम्बददाताओं को सम्मानित किया जायेगा।