Breaking News

वीर लोरिक स्टेडियम मे अंतरमहाविद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न,18 प्रतिभागियों का हुआ चयन


 


बलिया।।कुँवर सिंह पी जी कॉलेज व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से अंतरमहाविद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्टेडियम बलिया मे प्राचार्य प्रो. अंजनी कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो. फूलबदन सिंह संयोजक  जे.एन.सी.यू., डॉ. विवेक कुमार सिंह सचिव, एवं अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रो. अशोक कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. धनंजय सिंह, सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि के  रुप में उप क्रीड़ा अधिकारी श्री अजय साहू की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक राजू खान एवं संगम वर्मा की ने अपनी महती भूमिका अदा की। इसके उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो. अशोक सिंह ने प्रस्तुत किया।






उद्घाटन एवं समापन समारोह में अतिथियों सहित निर्णायक सदस्यों ने अपने विचार ब्यक्त किए। संयोजक प्रो. फूलबदन सिंह ने कहा कि-खेल में अभ्यास की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । इस कारण हमें नियमित अभ्यास से इस राष्ट्रीय खेल की रक्षा करनी है।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि-हॉकी का सुनहरा भविष्य रहा है। आज हम अपने राष्ट्रीय खेल को पुनः पहचान दिलाने में हमारे खिलाडी आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे। आप सभी भारत के भावी कर्णधार हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. मनजीत सिंह ने किया तथा आभार सचिव डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में टी डी कॉलेज, कुँवर सिंह सहित अन्य महाविद्यालयों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुल 18 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो जोन स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, प्रो.सच्चिदानन्द, प्रो. अशोक सिंह, प्रो. संजय, प्रो. अजय बिहारी पाठक, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. धीरेंद्र सिंह,  डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पटेल, रामावतार उपाध्याय, डॉ. आनन्द, डॉ. सुजित कुमार, डॉ. अवनीश जगन्नाथ, अनिल गुप्ता, पुनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ.विपुल सिंह, डॉ. रतनसेन सिंह, उमेश यादव, मनोज, विमल यादव, प्रभु नारायण, विकास कुमार, बब्बन, अंकित सिंह, दीनानाथ राय, हृदय नारायण सहित प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे ।