Breaking News

यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० शाखा बलिया का चुनाव शनिवार को



बलिया।। निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय ज्ञाप संख्या-4डी(1)/148/2016/6722(8), दिनांक 18.11.2022 के द्वारा दिनांक 26.11.2022 एवं दिनांक 27.11. 2022 को यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० के संघ प्राविधान (बाई-लाज) में दिये गये प्राविधानों के अनुसार यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जनपदीय पदाधिकारियों का निष्पक्ष विधिमान्य चुनाव सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है । निदेशक (प्रशासन)  द्वारा उक्त चुनाव प्रक्रिया हेतु लिपिक संवर्गीय कार्मिको हेतु दिनांक 26.11.2022 का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है एवं दिनांक 27.11.2022 को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण जनपदीय कार्यालय-मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान की गयी है।







उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी  बलिया द्वारा मुख्यचिकित्साधिकारी बलिया और उप जिलाधिकारी सीमा पांडेय को पर्यवेक्षक नामित किया गया है। यह चुनाव उपरोक्त दोनों अधिकारियों की उपस्थिति मे  निर्धारित तिथि 26.11.2022 को निर्धारित समय पर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया के सभागार मे यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० के संघ-संविधान (बाई-लाज) में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जनपदीय पदाधिकारियों के निष्पक्ष विधिमान्य चुनाव सम्पन्न होगा।

चुनावी प्रक्रिया निम्न है ---

1. रजिस्ट्रेशन / नामांकन दिनांक 26.11.2022 को प्रात: 10:00 बजे से 11:30 बेज तक

2. नाम वापस का समय उसी दिन अपरान्ह 12:30 बजे तक 

3. चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करने का समय उसी दिन अपरान्ह 01:00 बजे से 03:00 बजे तक

4. चुनाव परिणाम घोषित करने का समय उसी दिन अपरान्ह 04:00 बजे