Breaking News

सारा आकाश हमारा है, सम्मान समारोह मे अलकाकृति हुई सम्मानित

 


हरदोई।।  INA NEWS और अदब मंच के तत्वाधान में "सारा आकाश हमारा है"  सम्मान समारोह, पुस्तक समीक्षा व काव्यपाठ कार्यक्रम रसखान प्रेक्षागृह मे शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक बार फिर शिक्षिका व साहित्यकारा अलका गुप्ता 'अलकाकृति' को सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में एलोपेसिया रोग (जिसमे शरीर के बाल झड़ जाते है) को हराकर जंग जीतने वाली केतकी जानी, जो आज एक प्रसिद्ध मॉडल है व उंन्होने मॉडलिंग में कई खिताब जीते है और एलोपिशिय जगरुकता अभियान 70 देशों में चला रही है, भी उपस्थित रही । उपस्थित जनसमुदाय भी केतकी जानी के अनुभवों से रूबरू हुआ ।










दिल्ली से आयी बेहया उपन्यास की लेखिका विनीता अस्थाना, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रेमावती वर्मा , भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष  अलका गुप्ता , समाज कल्याण अधिकारी , हरियाणा से आई कवयित्री , कई न्यूज़ चैंनल के ब्यूरो, जेलर संजय कुमार हरदोई,लखनऊ से कवयित्री कविता गुप्ता काव्या , हरदोई संवेदना मंच से सीमा गुप्ता , अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्षा रिचा गुप्ता और पूरे देश से आई अनेकों विभूतियां उपस्थित रही। ये सभी विभूतियां अपने अपने क्षेत्र में सफलता के परचम पूरे देश मे लहरा रही है। इसी क्रम में मुझे भी साहित्य के क्षेत्र में योगदान हेतु पगड़ी, शाल्यार्पन, बैज अलंकरण एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी बीच अपनी पुस्तक अनूठे मोती व नवकृति काव्यांजलि समृद्ध मंच को प्रदान किया। आ0 अमिता मिश्रा जी साहित्य सुंगधा के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी हुआ। अलका गुप्ता ने कहा कि आज देश मे महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने व मंच पर लाने के लिए इस तरहके कार्यक्रम अवश्य होने चाहिए। उन्हें INA news की ब्यूरो चीफ विजयलक्ष्मी व अदब मंच की अमिता मिश्रा मीतू , सहित उन्हें समस्त मित्रों व शुभचिंतकों से बधाइयां मिल रही है।