Breaking News

मुन्ना बाबू बने यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० की बलिया इकाई के निर्विरोध अध्यक्ष, घोषणा बाकी



 बलिया।। मुन्ना बाबू बने  यू०पी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उ०प्र० की बलिया इकाई के निर्विरोध अध्यक्ष बन गये है।







निर्धारित नामांकन की समय सीमा तक अध्यक्ष पद के लिए मात्र मुन्ना बाबू का ही पर्चा दाखिल हुआ था। चुनाव अधिकारी द्वारा अब मात्र इनके निर्वाचित होने की घोषणा होनी बाकी है। वही मंत्री पद के लिये हुए चुनाव की भी गिनती पूर्ण हो गयी है ।परिणाम सील बंद लिफाफे मे निदेशक प्रशासन के पास भेजा जा रहा है, जहां से घोषणा की जायेगी।