Breaking News

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मशाल जुलुस :धरनारत छात्रों को नगर मजिस्ट्रेट ने मनाया, कल एडीएम से होगी वार्ता

  


बलिया।। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने चित्तू पांडेय से एक मशाल जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र मशाल जुलूस लेकर डीएम आवास के तरफ जा रहे थे तभी  कोतवाली पुलिस ने टीडी कालेज पर रोक लिया। पुलिस और छात्रों मे जमकर नोकझोंक की खबर पाते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाल ने जुलूस को डीएम आवास तक जाने से रोक दिया।







जुलुस को रोके जाने पर छात्र नेताओं और प्रशासन के बीच जम कर बहस और नोक झोंक हुई। इस दौरान पुलिस अलर्ट मूड में हो गयी और छात्रों को आगे बढ़ने से रोकने का पूरा प्रयास किया। इसी बीच छत्रों ने जम कर हंगामा काटा। जिसके बाद छात्र नेता टीडी कालेज के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। छात्र नेता डीएम से अपनी बात रखने को अड़ गये। किसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों के साथा वार्ता के बाद धरना समाप्त कराया और आश्वासन दिया कि गुरुवार को छात्र प्रतिनिधि और एडीएम बलिया से 5 बजे वार्ता करायी जायेगी।