Breaking News

सीएमओ बलिया के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी 137 कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच की तिथि घोषित,22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच होगी जांच



सीएमओ की अध्यक्षता मे बनी है जांच समिति 

बलिया।। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों मे फर्जीवाड़े का जिन्न एक बार फिर डिब्बी से बाहर निकल आ रहा है। सीएमओ ने  जिला क्षय रोग अधिकारी,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी,जिला अन्यता निवारण अधिकारी, जिला मलेरिया / फाइलेरिया कन्ट्रोल यूनिट,समस्त उप मुख्य चिकित्साधिकारी,  प्रभारी अधिकारी, ए०एन०एम०टी०सी०,समस्त अधीक्षक / प्रभारी चिकि० अधि०, सा०स्वा० / प्रा०स्वा०केन्द्र,लेखा लिपिक, लेखा अनुभाग, का०मु०चि०अ० बलिया  को पत्र भेजकर अपने अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सत्यापन के लिये जांच टीम द्वारा निर्धारित तिथि को वांछित अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश जारी करने का आदेश दिया है।

सीएमओ बलिया ने उपरोक्त अधिकारियों को भेजें पत्र मे लिखा है कि कार्यालय जिलाधिकारी, बलिया के पत्र संख्या- मु०चि०अ० / च०श्रे 0/ जाँच / 2022-23/ 4159 दिनांक 17 अक्टूबर, 2022 एवं निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-4डी (1)/01/2022/6014 दिनांक 29 सितम्बर, 2022 के द्वारा गठित टीम एवं दिये गये निर्देश के क्रम में मा0 उच्च न्यायालय इलहाबाद में योजित नोटिस सं0-11859/2022 विजेता ओझा बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलिया के अधीन तैनात 137 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में सत्यापन / परीक्षण किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर 137 एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार तिथिवार / समयावार सत्यापन / परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त के अनुपालन में टीम का गठन किया जा चुका है, उक्त पत्र में वर्णित निम्नानुसार अभिलेखों का सत्यापन / परीक्षण संलग्न सूची के अनुसार निर्धारित तिथियों को कलेक्ट्रेट सभागार बलिया में जाँच समिति द्वारा किया जायेगा।



https://www.balliaexpress.in/2022/11/la-ilaj-nahi-hai-sugar-.html

ला इलाज नही है शुगर जाने कैसे 🖕




सत्यापन / परीक्षण किये जाने वाले अभिलेख-

1. नियुक्ति हेतु किये गये आवेदन पत्र / साक्षात्कार पत्र की प्रति

2. नियुक्ति पत्र की सक्षम स्तर से सत्यापित प्रति ।

3. प्रथम योगदान पर कार्यभार प्रमाण पत्र।

4. सम्पूर्ण सेवा पुस्तिका की प्रमाणित छायाप्रति

5. वर्तमान तैनात स्थल का नाम

6. वर्तमान में आहरित वेतन प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ।

7. नियुक्ति पद पर निरन्तरता / सेवा का वैद्य है, अथवा नहीं का प्रमाण पत्र जो कि समक्ष स्तर से निर्गत हो ।

8. नोटरी शपथ पत्र फोटो रहित इस आशय का की मेरा द्वारा जो सेवा संबंधी अभिलेख प्रस्तुत किया जा रहा है, यदि उसमें कोई विचलन पाया जाता है, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं का होगा।





अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि संलग्न सारणी के अनुसार आपके अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अपने स्तर से निर्देशित करें कि उपरोक्त अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि को जाँच समिति के समक्ष उपस्थित होकर जाँच कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त 137 कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य कार्मिक की नियुक्ति के सत्यापन / परीक्षण कराया जाना है, तो उसको भी निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे जाँच की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

जांच का शेड्यूल निम्न है -----

क्रमांक 1 से 40 का 22 नवंबर 2022 को 11 बजे दिन से 


क्रमांक  41 से 80 का 23 नवंबर 2022 को 11 बजे दिन से

क्रमांक 81 से 120 का 25 नवंबर 2022 को 11 बजे दिन से

क्रमांक 81 से 120 का 25नवंबर 2022 को 11 बजे दिन से

क्रमांक 121 से 137 का 26 नवंबर 2022 को 11 बजे दिन से