कम्पोजिट विद्यालय औन्दी की तीन बच्चियां टॉप टेन मे :विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी में लहराया परचम
चिलकहर बलिया।।ब्लाक संसाधन केंद्र चिलकहर, बलिया पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी में कम्पोजिट विद्यालय औन्दी की तीन बच्चियां कक्षा 8 की माबिया प्रथम स्थान, कक्षा 7 की अंजली शर्मा तृतीय स्थान कक्षा 8 की शबा परवीन सातवां स्थान प्राप्त कर टाॅप 10 में चयनित हुई है। विद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर ने प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि औन्दी बृजेश जी द्वारा इन बच्चियों को 500 - 500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर दोनों अतिथिगणों द्वारा अपने सम्बोधन में विज्ञान में सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। विज्ञान शिक्षक सतीश कुमार सिंह ने इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षक शिवजन्म यादव तथा विनोद कुमार राम द्वारा मानव जीवन में विज्ञान के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर शिक्षक इरफान अहमद, शमीम अंसारी, उमेश कुमार यादव, राजेन्द्र यादव, सरिता सिंह, शमीम आरा, बृजेश गुप्ता, संतोष सिंह तथा अविभावक गण मैनुद्दीन,लखी गुप्ता, नियाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राममुनेश्वर यादव ने किया तथा प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र नारायण सिंह द्वारा अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया।