डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले से पुलिस की गाड़ी टकराई, सीओ समेत 5 पुलिस कर्मी घायल
शाहजहांपुर।।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले से पुलिस की गाड़ी टकराई।
सीओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल।
सीओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया।
फ्लीट के पीछे चल रही थी सीओ की गाड़ी।
डिप्टी सीएम के काफिले के बीच कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना।
ब्रेकर आने पर काफिले की आगे की गाड़ी ने लगाए थे ब्रेक।
बरेली से लखनऊ की तरफ जा रहे थे डिप्टी सीएम।
थाना कटरा के नेशनल हाईवे की घटना।