Breaking News

दीवानी न्यायालय में हुआ संविधान दिवस का आयोजन




बलिया।। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.11.2022 को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों की शपथ वाचन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कर कमलों द्वारा दीप प्रवज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करके किया गया, जिसका संचालन न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण,  अधिवक्तागण तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारत की संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाया।







जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुये, उन्होने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसमें सभी के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, धर्म उपासना की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि प्रावधानों को समाहित किया गया है। सभी को संविधान में दिए गए आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। इस दौरान बार के ए0डी0जे0 हुसैन अहमद अंसारी, अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद विनय कुमार सिंह, न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र, आदि लोगों ने संविधान दिवस पर अपने विचारों को व्यक्त किया। 

उक्त कार्यक्रम में श्री बद्री विशाल पाण्डेय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बलिया, श्री दिनेश कुमार मिश्रा प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्रीमती मनीषा विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट), श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश, श्री ओमप्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश, श्री अरूण कुमार तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश, श्री प्रशान्त बिलगैया अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।, श्री नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।।, सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी सिविल जज (सी0डि0) एफ.टी.सी., श्री आशीश थिरानिया सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0), श्री धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0), अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद श्री विनय कुमार सिंह, क्रिमिनल बार के अध्यक्ष श्री निर्भय नारायण सिंह, सिविल बार के महासचिव, समस्त अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहें।