Breaking News

गड़वार थाना क्षेत्र मे विद्यालय का ताला तोड़ हजारों की चोरी




चिलकहर बलिया।। अभी जाड़े का मौसम ढंग से शुरू भी नही हुआ है कि चोरों ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिये है। कुरेजी मे चोरों ने गड़वार पुलिस की पुलिसिंग को धत्ता बताते हुए प्राथमिक विद्यालय मे चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। शिक्षा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय 2 कुरेजी पर रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची गड़वार थाने की पुलिस ने मौका मुआयना के बाद जांच शुरू कर दिया है । घटना की तहरीर दे दी गई है।






बता दे कि कन्या प्रथमिक विद्यालय 2 कुरेजी के प्रधानाध्यपक   लक्ष्मी शंकर चौहान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह विद्यालय खोलने पहुचें तो छः कमरों का ताला टूटा देखा। जिसमे प्रधानाध्यपक कक्ष से ब्लूटूथ स्पीकर , एक फर्राटा पंखा सहित सभी 5 कमरों में लगे सीलिंग पंखे को चोर खोल ले गए। सूचना पर पहुचीं 112 पुलिस ने मौका मुआयना के बाद जांच में। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।