ग्रामीण अंचल गड़वार मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने भरी हुंकार, अन्याय अत्याचार परिवारवाद के खिलाफ कलम से होगी लड़ाई जोरदार
गड़वार बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बलिया इकाई ने आज ग्रामीण अंचल गड़वार मे जिला सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन करके पत्रकारों को बंधुआ मजदूर समझकर परिवार वाद की विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी चलाने का मंसूबा पालने वालों को अघोषित रूप से चुनौती दे डाली है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को देखकर आज दर्जनों पत्रकार साथी जो परिवाद वाद के नाम पर व्यक्ति विशेष की गणेश परिक्रमा से अंदर ही अंदर घुट रहे थे,आज भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की लोकतान्त्रिक गंगा मे डुबकी लगाकर परिवार वादी संगठन को तिलाँजली देने का काम किये है।
बता दे कि पिछले दिनों पेपर लीक मामले मे तीन पत्रकार साथियों की गलत तरीके से गिरफ्तारी के खिलाफ लगभग एक माह तक चले आंदोलन मे व्यापारी संगठनों, कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों आदि ने जो समर्थन दिया था, उनको सम्मानित करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जनपद बलिया इकाई ने आज जिला सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित कर सबको सम्मानित करने का काम किया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के चित्र के समक्ष उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रशांत नायक ने राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान उपाध्याय, प्रदेश संरक्षक रामचंद्र जी, प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह की उपस्थिति मे द्वीप प्रज्जवलित करके और पुष्प चढ़ाकर की। जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, धीरज मिश्र, मतलूब अहमद, घनश्याम तिवारी, संजीव सिंह ने 51 किग्रा के विशाल पुष्प माला से मुख्य अतिथि प्रशांत नायक, डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, मधुसूदन सिंह, रामचंद्र जी का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक ने पत्रकारों के आंदोलन मे सहयोग देने वाले सामाजिक / व्यापारी नेता रजनीकांत सिंह, प्रदीप गुप्ता, मंजय सिंह,राहुल सिंह सागर,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अजय मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अनिल पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,व्यापारी नेता सुनील परख, अपना दल (एस ) युवा जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आकाश पटेल, जिला महासचिव रविन्द्र पटेल, बीरबल राम रसड़ा और मुन्ना यादव नागपुर रसड़ा को अंगवस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जितेंद्र कुमार सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि हमारा संगठन सच्ची पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों और इनकी आवाज उठाने वाले संगठनों के साथ हमेशा खड़ा रहने का काम किया है और भविष्य मे भी ऐसा करने के लिए वचन वद्ध है। कहा कि चाटुकारिता की जगह निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मेरा संगठन हमेशा समर्थन और सहयोग देने का काम करेगा।
वरिष्ठ पत्रकार आसिफ जैदी ने पीत पत्रकारिता के बढ़ते चलन पर अफ़सोस जाहिर किया। कहा कि आज अधिकतर पत्रकारों की पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों की खबरों के प्रकाशन की जगह व्यक्ति विशेष की महिमा मंडन मे ज्यादे दिलचस्पी ले रही है, जो पत्रकारिता के लिए शुभ संकेत नही कहा जा सकता है।
नीलेश दीपू की मिमिकरी ने सबको किया लोटपोट
बेल्थरा रोड के सदस्य नीलेश दीपू ने अपनी मिमिकरी से उपस्थित सभी लोगों को जमकर हंसाया। श्री दीपू ने सीएम योगी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व सीएम मायावती, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की आवाज मे सम्मेलन के लिये संदेश सुनाकर सभी को इन नेताओं की यादों को ताज़ा कर दिया। अंत मे श्री दीपू ने पीएम मोदी के मन की बात को सुनाकर सभी से अपनी मिमिकरी का लोहा मनवाया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अपने सम्बोधन की शुरुआत मे 40 वर्ष पहले गड़वार आने के जिक्र के साथ किया। कहा कि राजनीतिक दलों की तरह ही कुछ लोगों ने पत्रकारों को गुमराह करने के लिए और अपने पारिवारिक विरासत को बरकरार रखने के लिये संगठनों का संचालन करके भोलेभाले पत्रकार साथियों को ठगने का काम कर रहे है। ऐसे लोगों के संगठनों मे लोकतंत्र का नामों निशान नही होता है। पीढ़ी दर पीढ़ी संगठन पर इन्ही के परिवार का कब्जा रहता है। साथ ही अन्य पदों पर पत्रकारों के हितों के लिये लड़ने वाले नही, बल्कि इनकी गणेश परिक्रमा करने वाले ही विराजमान रहते है। ऐसे ही एक संगठन से आज दर्जनों साथी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मे शामिल हुए है, उनका मै हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता हूं।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डॉ उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार को कभी भी न तो पक्षकार बनना चाहिये, न ही खबरों के आगे होना चाहिये। कहा कि खबरों मे निष्पक्षता से आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी। डॉ उपाध्याय ने सामाजिक सरोकार की खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित करने का निवेदन किया। कहा कि आज के दौर मे निश्चित तौर पर पत्रकारिता मे मिशन को कमीशन ने नुकसान पहुँचाया है लेकिन आज भी मिशन ध्येय से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की कमी नही है। डॉ उपाध्याय ने सफल कार्यक्रम को आयोजित करने वाले प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व इनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया। कहा कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारों के सामाजिक जुड़ाव साफ परिलक्षित होते है।
सम्बोधित करने वालों मे व्यापारी नेता रजनीकांत सिंह, सुनील परख, प्रदीप सिंह प्रभारी देश दर्शन प्रकोष्ठ, अशोक कुमार कुणाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रामचंद्र जी प्रदेश संरक्षक, विनोद गुप्ता तहसील अध्यक्ष सिकंदरपुर, घनश्याम तिवारी, धीरज मिश्र, बीरबल राम आदि प्रमुख लोग थे।
इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व जिला संरक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने, संचालन अजीत पाठक, राणा प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत और मधुसूदन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इन पत्रकार साथियों को किया गया सम्मानित
एजाज अहमद अध्यक्ष बांसडीह तहसील,मतलूब अहमद अध्यक्ष रसड़ा तहसील, शशिकांत ओझा व्यूरोचीफ समाज जागरण,हरिहर ओझा जी वरिष्ठ पत्रकार,संजय तिवारी, पशुपतिनाथ जी,मनोज राय, अशोक सिंह जिला संरक्षक,कृष्ण मणि शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, पियूष प्रताप सिंह, धनेश पांडेय, श्री भगवान जी, अभिषेक पांडेय, अशोक पांडेय, लड्डन भाई, राघवेद्र सिंह, राकेश कुमार पांडेय मिंटू, घनश्याम तिवारी , अभिषेक तिवारी,विनोद कुमार, निकेश राय, विनोद कुमार गुप्ता तहसील अध्यक्ष सिकंदरपुर, गौहर खान, अतुल कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, विनोद कुमार सोनी, देवनारायण प्रजापति, पियूष सिंह, लल्लन बागी, संजय शर्मा, हरिन्द्र वर्मा, अखिलेश सैनी, सुरेश चंद, सुरेंद्र गुप्ता,गोपाल जी, विनोद कुमार शर्मा, अरुण कुमार (पटना बिहार ), बृजानंद तिवारी (गाजीपुर ), आसिफ जैदी, कैलाश पति मिश्र, जितेंद्र कुमार चौबे, नन्द किशोर नवल जी, संजीव सिंह बलिया, संजय राय, धीरज कुमार, घनश्याम शर्मा, शब्बीर अहमद, सहजाद हुसैन, मोहम्मद आसिफ, अभय मिश्र, ओमप्रकाश राय, धनंजय तिवारी,संतोष कुमार उपाध्याय, पवन कुमार यादव, जुनेद अहमद, जयराम तिवारी, पंकज पांडेय, श्रीमन नारायण उपाध्याय, मुहम्मद सरफराज, सागर गुप्ता, प्रकाश रौनियार, जमाल आलम, शबा परवीन, संदीप कुमार गुप्ता, असगर अली, राजू गुप्ता, प्रभात पांडेय, आजाद अहमद, कृष्ण कुमार वर्मा आदि।