गुरुवार को इस मंत्र का करें जप, घर मे आएगी धन वैभव और सम्पन्नता
बलिया।।जय श्री हरि विष्णु जी !प्रिय मित्रों, गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का स्मरण कर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना फलदायी रहता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु जगत का पालन करने वाले देवता हैं। उनका स्वरूप शांत और आनंदमयी है। श्रीहरि विष्णु के विविध मंत्र हैं जिनका जाप कर धन-वैभव एवं संपन्नता में वृद्धि की जा सकती है।