हादसों से हुई कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत,2 की मौत 5 गंभीर रूप से घायल
अजीत पाठक/संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र मे कार्तिक पूर्णिमा की सुबह मनहूसियत भरी हुई है। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र व खेजूरी थाना क्षेत्र मे मंगलवार की सुबह मे हुई अलग अलग घटनाओं मे दो व्यक्ति की जहां मौत हो गयी है वही 5 गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
पहली घटना मे देवरिया के एक वृद्ध की मौत और 4 घायल हुए है।बता दे कि सिकन्दरपुर-बेल्थरा मार्ग पर स्थित सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति को मौत हो गई। वहीं चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के भोड़वार से खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव बारात आयी थी। बारात में आये पांच लोग कार (यूके 07 v 6999) से वापस घर जा रहे थे। अभी वे तिलौली गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बेल्थरारोड डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी आस पास के लोगों की नींद खुल गई। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर सदलबल के साथ पहुंचे एसएचओ योगेश यादव ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने फागू प्रसाद (70) पुत्र अलगू राम निवासी असांव थाना बनकटा जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल अर्जुन (30) पुत्र अज्ञात निवासी असांव, नितेश गुप्ता पुत्र (32) पुत्र मनोज व अमित गुप्ता (28) पुत्र अरुण गुप्ता निवासीगण भोड़वार तथा पंकज (16) पुत्र कमलेश निवासी बनकटा देवरिया का प्राथमिक उपचार कर उनको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी घटना मे बाइक सवार युवक पुलिया से टकरा गये, जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको अस्पताल पहुँचाया गया, जिसमे से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मंगलवार को तड़के सड़क हादसों से कोहराम मच गया। मालदा क्षेत्र के तिलौली में हुए हादसे से अभी पुलिस के जवान व अस्पताल कर्मी जूझ ही रहे थे कि सिवानकला (नेमा के टोला, कोल्डस्टोरेज के पास) बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकरा गए। इसमें में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लिलकर निवासी रितेश (27) पुत्र रामनाथ अपने दोस्त अभिषेक (28) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी सिवान कला के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने बाइक से बलिया जा रहा था । अभी वे दोनों कोल्डस्टोरेज के सामने पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी होते ही रितेश के परिवारीजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की चीख पुकार व करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था।