हार्वेस्टर की सफाई करते समय चालक का बिगड़ा संतुलन, गिरकर हुआ अचेत, आजमगढ़ ले जाते समय हुई मौत
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।।उभांव थाना क्षेत्र के खंदवा गांव में सोमवार को हार्वेस्टर से असन्तुलित होकर गिरकर उसका चालक गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गया। ग्रामीणों की सहायता से आनन फानन में उसे सीएचसी सीयर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के खंदवा गांव में सोमवार की सुबह अशोक (28 वर्ष) पुत्र प्रकाश निवासी जिला शाहजहांपुर कम्बाइन मशीन की सफाई कर रहा था।
इसी दौरान अचानक सफाई करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया तथा वह नीचे गिर पड़ा तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कम्बाइन मशीन से नीचे गिरता देख ग्रामीण उसे बचाने के लिए घटना स्थल की तरफ दौड़ लिए। जब वह चालक के पास पहुंचे तो वह घायल होकर बेसुध पड़ा पाया गया। ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में पड़े चालक को इलाज के लिए सीएचसी सीयर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि आजमगढ़ इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार हार्वेस्टर के उपर कुछ ठीक करने के लिए चढ़े हार्वेस्टर चालक बिजली के तार से असन्तुलित होकर नीचे गिर गया।