जिलाधिकारी ने अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ शुक्ला के साथ किया स्कूलों का निरीक्षण
बलिया।। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बलिया मूल के अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक डॉ जगदीश शुक्ला के साथ वेरुबारबारी के ग्राम मिड्ढा में स्थित गांधी महाविद्यालय का निरीक्षण किया और प्रार्थना स्थल में सम्मिलित हुई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था देखी। साथ ही उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया।
वहां उन्होंने कक्षाओं की साफ-सफाई और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ शुक्ला ने विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहायता देने की बात की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व जिले के अन्य अधिकागण के अतिरिक्त विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।