जिलाधिकारी ने लिया ददरी मेले की तैयारियों का जायजा
बलिया।। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ददरी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेले में लग रही दुकानों को देखा और व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुकाने लगाते समय आवंटन की प्रक्रिया अवश्य अपनाई जाए और बिना आवंटन के कोई भी अवैध रूप से दुकाने ना लगाने पाए। कुछ दुकानों को जो बिना आवंटन के लग रही थी उन्हें हटाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया की दुकानों का आवंटन करते समय पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर के साथ मेले की सुरक्षा,साफ- सफाई, पानी, बिजली और तैयारियों की जायजा लिया। उन्होंने ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया कि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए। मेले में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो और विद्युत तारों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जाए। कहीं पर भी कटे-फटे तार न लगाएं जाए।