किसान मेला/प्रदर्शनी का विधायक केतकी सिंह ने किया शुभारंभ
बलिया।। कृषि सूचना तंत्र एवं सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत पारंपरिक ददरी मेला में विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का दूसरे दिन भी आयोजन किया गया है, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायिका केतकी सिंह विधान सभा बांसडीह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन व मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरान्त श्री इन्द्राज उप कृषि निदेशक एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी द्वारा मेले मे लगे स्टाल व प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, इस दौरान प्रो0 हीरा ईंजीनियरिंग वर्क्स, बलिया के तरफ से मुख्य अतिथि जी को पावर स्प्रेयर सप्रेम भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी के साथ-साथ कृषक श्री जय प्रकाश पाण्डेय, श्री राजेश गौड, श्री संतोष सिंह किसान, श्री संजय सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री सतीश यादव, श्री गोपाल सिंह, श्री ब्रिज बिहारी सिंह, श्री जगत नरायन, आदि कृषकों द्वारा किया गया। उप कृषि निदेशक ने माननीय विधायिका जी के साथ साथ दूर दराज से आए कृषक बंधुओं का हार्दिक स्वागत करते हुए, कृषि विभाग द्वारा संचालित पराली प्रबंधन, ट्रैक्टर चालित यन्त्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि माननीय विधायिका श्रीमती केतकी सिंह जी ने विराट किसान मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही हर विकास खण्ड में न्याय पंचायत के गांव तक किए जाने चाहिए, जिससे कृषक बंधुओ को जागरूक किया जा सके, किसान बंधुओ से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे किसान भाई ऐसे कार्यक्रम मे प्रतिभाग करें। तकनीकी सत्र में कृषक बंधुओं को मशरूम उत्पादन पर हरिशंकर वर्मा व कृषि रक्षा व सामयिक विषयों पर गोपाल राम कृषि विशेषज्ञ द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, मेले में किसान पंजीकरण व स्टेशनरी वितरण कृषि विभाग द्वारा तथा मेले में कृषकों, सुमील केमिकल्स, श्रीराम फर्टिलाइजर, कृषि यंत्र, फसल बीमा, गन्ना, पशुपालन समाज कल्याण, बाल विकास कृषि रक्षा, भूमि परीक्षण , मलेरिया से संबंधित स्टाल लगे हुए हैं।
कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक, बलिया के द्वारा मेले में आये हुए कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री अश्वनी त्रिपाठी प्राविधिक सहायक-सी के द्वारा किया गया।