ला इलाज नही है शुगर रोग, जीवन मे लौट आएगी फिर से मिठास -डॉ अमरेश मिश्र
मधुसूदन सिंह
बलिया।। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से स्वर्ण पदक के साथ आयुर्वेद मे एमडी, डॉ अमरेश मिश्र ने दावा किया है कि जिस मधुमेह (शुगर रोग ) को लेकर आम लोगों मे डर और भ्रान्तियां है कि यह ठीक नही होगा, यह सर्वथा गलत है। आयुर्वेद मे इसका इलाज है और इसको दूर किया जा सकता है।
कहा कि आयुर्वेद मे रोगों का इलाज कफ पित्त वात के आधार पर रोगों का इलाज किया जाता है। मधुमेह कफ जनित रोग है। इसका अगर शुरुआती दौर मे इलाज शुरुआत कर दिया जाय तो इससे निजात मिलनी सम्भव है।
कहा कि बलिया मे मेरे पास सर्वाधिक इसी रोग से संबंधित मरीज आ रहे है। मेरे पास आये अधिकतर रोगियों को तीन माह के इलाज मे काफी राहत मिल चुकी है।
बता दे कि डॉ अमरेश मिश्र जनता मार्केट के सामने मंगलवार की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक और बुधवार की दोपहर बाद 2 बजे से शाम को 7 बजे तक मरीजों को देख रहे है। इसके साथ ही यहां सप्ताह के सातों दिन जिन मरीजों को पंचकर्म की आवश्यकता है, किया जा रहा है।