महिला सिपाही से प्रेम के चलते दरोगा ने खाया जहर,उच्चाधिकारियों ने सिपाही को आनन फानन मे भेजा छुट्टी पर घर
ए कुमार
कानपुर।।
सूत्रो के हवाले से बडी खबर
प्रेम प्रसंग के चलते दरोगा अनूप सिंह ने खाया था जहर
फजलगंज थाने मे तैनात महिला कांस्टेबल से थे दरोगा अनूप सिंह के संबंध
अनूप के थाने से जाने के बाद मौजूदा इंस्पेक्टर से हो गए थे महिला कांस्टेबल के संबंध
इसी को लेकर परसो दरोगा गए थे फजलगंज थाने और हुआ था विवाद जिसके बाद दरोगा ने खाया था जहर
दरोगा के जहर खाने के बाद आनन फानन मे महिला कांस्टेबल को भेजा गया 10 दिन की छुट्टी पे
पूरे मामले की होनी चाहिए निष्पक्ष जाँच