पीएम फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान : कृषि अधिकारी
बलिया ।। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के सभी किसान भाइयों को को सूचित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू किया गया है। जनपद हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी आफैँ इण्डिया लिमिटेड (ए.आई.सी.) नामित है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गतअधिसूचित / औद्यानिक फसलों हरी मटर एवं टमाटर जिसकी बीमिति राशि रूपया 70,000.00 एवं 50,000.00 तथा प्रीमियम प्रति हे0 3500.00 एवं 2500.00 को शामिल किया गया है।
कृषि अधिकारी ने आगे कहा है कि समस्त कृषक बन्धुओ को अवगत कराना है कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अर्न्तगत बीमा हरी मटर / टमाटर हेतु 30 नवम्बर तक सम्बन्धित बैक / कामन सर्विस सेण्टर के माध्यम से कराया जा सकता है। उक्त बीमा अवधि हरी मटर हेतु 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक एवं टमाटर हेतु 1 दिसम्बर से 31 मार्च के लिये होगी। रबी-2022-2023 मौसम में हरी मटर / टमाटर हेतु बीमा कराने की अंतिम तिथि पोर्टल पर 30.11.2022 है। सभी कृषक बन्धु से अनुरोध है कि अपने फसल की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रफल पर बीमा कराकर योजना का लाभ उठाये। यह जानकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बलिया ने दी है।