प्रथम पुण्यतिथि पर स्व डॉ उमाशंकर राय को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
सिकन्दरपुर(बलिया)।। क्षेत्र के करमौता गावँ में स्व डॉ उमाशंकर राय की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सुन्दरकाण्ड पाठ एवं श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया ।बताते चलें कि स्व उमाशंकर राय क्षेत्र के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा जनहित औषधालय के संस्थापक थे।उनके पुत्र डॉ संदीप राय (हड्डी रोग विशेषज्ञ)ने बताया कि अपने पिता के आदर्शों एवं उनके मार्गदर्शन का पालन करते हुए आज जनहित औषधालय में मरीजों का उच्च कोटि का उपचार किया जा रहा है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अपने इलाज हेतु अन्यत्र भटकना नहीं पड़ रहा है।
स्व डॉ उमाशंकर राय के लिये आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे अतुल राय, अजीत राय, मन्नू राय, उमेश तिवारी,विपिन गुप्ता,बबन राय, उमेश राय, मुकेश राय, राजेन्द्र तिवारी, अरविंद राय आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।