Breaking News

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का आगमन 15 नवंबर को बलिया मे , गंगा बहुउद्देशीय सभागार मे होगा कार्यक्रम



बलिया।। प्रख्यात चिंतक व राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के 15 नवंबर को बलिया जिले में आगमन को लेकर राष्ट्रीय एकता मंच ने सम्पर्क अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है।जिला मुख्यालय पर गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित ‘राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान’ विषयक कार्यक्रम में चिंतक व विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का व्याख्यान दोपहर साढ़े बारह बजे से होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय एकता मंच के संरक्षक डा. चंद्रशेखर पांडेय होंगे। इस कार्यक्रम के लिए पिछले कई दिनों से जनसम्पर्क किया जा रहा है।






मंगलवार को आरएसएस के बलिया विभाग प्रचारक रहे और वर्तमान में बस्ती के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी की मौजूदगी में बेल्थरारोड के भाजपा के छट्ठू राम, नगवा इंटर कॉलेज के प्राचार्य रवि राय व अन्य लोगों के साथ पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। राष्ट्रीय एकता मंच के करुणानिधि तिवारी ने बताया कि प्रख्यात विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ क्रांतिकारी धरती बलिया में पहली बार आ रहे हैं। उनको सुनने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है। कहा कि हमलोग जहां भी जा रहे हैं, राष्ट्रवादी भावना से ओतप्रोत लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उनके साथ रामकिंकर सिंह, संतोष दीक्षित, अशोक पांडेय, शम्भूनाथ सिंह, लव जी, बंटी राय आदि लगे हुए हैं।