Breaking News

राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता : गणित विषय के लिए बलिया का प्रतिनिधित्व करेगी अंजली तोमर





 बलिया।। सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज जनपद बलिया पर कार्यरत अंजली तोमर सहायक अध्यापक ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने शैक्षिक नवाचार एवं निपुण भारत पर आधारित टी एल एम के माध्यम से बच्चों के सिखाने के कौशल का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा जो टी एल एम बनाया गया वो पूरी तरह शून्य निवेश द्वारा निर्मित था जिसकी अवधारणा जोड़ने और घटाने पर आधारित थी। इस प्रदर्शन के आधार पर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी दिसंबर माह में एनसीईआरटी लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कला ,क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में जाने की अर्हता प्राप्त किया ।






इनकी इस उपलब्धि पर हनुमानगंज के खंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षकों ने प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही अंजली तोमर ने अपनी इस उपलब्धि अपने स्कूल के बच्चों को समर्पित किया।उन्होंने ने बताया कि यह बच्चों का प्यार ही जो मुझें आज यह उपलब्धि प्राप्त हुई ।