Breaking News

रेवती सीएचसी के फार्मासिस्ट सच्चिदानंद तिवारी का हुआ निधन



रेवती (बलिया)।।  मंगलवार दोपहर को सीएचसी रेवती के फार्मासिस्ट  सच्चिदानंद तिवारी (52 साल) का निधन सीएचसी स्थित उनके आवास पर हो गया है ।इनके निधन की खबर पर किसी को विश्वास ही नही हो रहा था क्योंकि श्री तिवारी सोमवार की शाम तक अस्पताल का कार्य रोज की तरह पूर्ण करने के बाद अपने आवास चले गये थे। यही नही मंगलवार की सुबह भी उन्हें अस्पताल के कैंपस में  ड्यूटी के दौरान आते जाते देखा गया।







सुबह 10 बजे के करीब श्री तिवारी शरीर मे असामान्य लक्षण अनुभव होने पर वे अपने आवास पर जाकर लेट गए। लगभग 12 बजे पता चला कि उनकी मौत हो गई। मृत्यु होने की सूचना पर किसी को विश्वास नही हों रहा था। डा. समीउल्लाह, डा.अरविन्द वर्मा, डा.बद्रीराज यादव सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मृतक फर्मासिस्ट को देखने पहुंच गया। खबर सुनने के बाद देखते देखते अस्पताल परिसर में काफी लोग भी इकट्ठा हो गए।वे बलिया जनपद के अछुहीं गांव के मूल निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार कानपुर में रहता है। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र छोड़ गये हैं।