Breaking News

समाधान दिवस मे सोते हुए फरियाद सुनते उभाँव थाने के दरोगा जी, फोटो वायरल



बेल्थरा रोड बलिया। स्थानीय तहसील में शनिवार को आयोजित समाधन दिवस  के दौरान बैठे एक दरोगा  का खर्राटे मारते हुए  फोटो वायरल हो रहा है।  एक तरफ जहां तहसील समाधान दिवस पर जहां फरियादियों को सुना जा रहा था ठीक उसी दौरान ये कर्मचारी खर्राटे मारते हुए दिखाई दिए। कर्मचारी को तनिक भी अंदेशा नही था कि आज समाधान दिवस है वही दूसरे तरफ कुछ कर्मचारी मोबाईल चलाने में मशगूल थे। तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा  तहसील दिवस में पहुँचे फरियादियों की शिकायत सुनी जा रही थी व निस्तारण भी किया जा रहा था।







इस दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी  लोगो की मिली शिकायतों सुनते नजर आए वही उभांव थाने के एक दरोगा चंद्रशेखर यादव खर्राटे मारते हुए दिखाई दिए। जिसका फोटो वायरल हो रहा है।  ये वही दरोगा जी है जिनका फरियादी को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान  तहसीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह , एडीओ पंचायत राजेश यादव, एडीओ सहकारिता शशांक सिंह, राजस्व निरीक्षक जगजीतन प्रसाद, लेखपाल संघ अध्यक्ष हरिकेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।