Breaking News

सांसद मस्त ने अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा को उपहार में दिया व्यायामशाला, क्षेत्र में खुशी की लहर



अंतर महाविद्यालयी कुश्ती प्रतियोगता में नरहेजी महाविद्यालय बलिया का रहा दबदबा

सांसद ने पी जी भूगोल के बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को भी सराहा


डॉ सुनील कुमार ओझा

दुबेछपरा बलिया।।अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा ,  बलिया में अन्तर महाविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक पण्डित अमर नाथ मिश्र जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही सांसद बलिया मा० वीरेन्द्र सिंह जी ' मस्त ' की के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।  तदुपरांत महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ०शिवेश राय ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया । अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंंगवस्त्रम् द्वारा सम्मान महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य  डॉ०गौरीशंकर द्विवेदी एवं डॉ०श्याम बिहारी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया ।

मुख्य अतिथि मा० वीरेन्द्र सिंह मस्त ने  कहा कि कुश्ती हमारे सर्वांगीण  विकास के लिए बहुत बेहतरीन टॉनिक है । बच्चों के स्वास्थ्य के विकास के लिए खेल आवश्यक है । खेल हमारे जीवन में शारीरिक  , मानसिक  , मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के गहराई से जुड़ा है । खेल से हमें प्रेरणा , साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है । खेलों से देेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है । साथ ही महाविद्यालय के कुश्ती कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुऐ व्यायामशाला बनवाने की घोषणा भी की ।







जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा संयोजक प्रो० फूलबदन सिंह ने कहा कि देश के खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने पर देश के नागरिकों को गर्व का अनुभव होता है , यानि खेल से हमें देशभक्ति की भावना विकसित होती है । प्राचार्य डॉ०गौरीशंकर अतिथियों का आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बस्ता है ।






कार्यक्रम मुख्य अतिथियों में प्रो० फूलबदन सिंह,  संयोजक  क्रीड़ा परिषद , जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया , डॉ०विवेक सिंह  , सचिव क्रीड़ा परिषद , जननायक  चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया , डॉ०धनन्जय सिंह  सह संयोजक , क्रीड़ा परिषद , जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के साथ ही महाविद्यालय के संस्थापक पंडित अमरनाथ मिश्र जी के वंश परम्परा के वाहक ई० एस०के०मिश्र जी , पं० अमरनाथ मिश्र जी की पुत्री    श्रीमती विमला मिश्रा जी , महाविद्यालय के उप प्रबंधक श्री जमालूद्दीन खां , श्री श्याम नारायन उपाध्याय एवं कुश्ती कोच श्री मारूति कुमार राय  , रेफरी श्री प्रवीण कुमार यादव  , श्री शम्भू नाथ , महिला कुश्ती कोच रेखा उपस्थित रही।

कुश्ती प्रतियोगिता बालिका वर्ग में दूज देवी महाविद्यालय सहतवार से उदिता चतुर्वेदी,प्रीति सिंह नरहेजी महाविद्यालय से रागिनी यादव, साबरमती मौर्या,संध्या पाल, नेहा यादव , सुरभि सिंह, प्रियंका , रामदास पी जी कालेज से पूजा यादव ने अपने अपने विंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में नरहेजी महाविद्यालय नरही बलिया से मनोहर यादव, विवेक यादव ,शुभम चौबे, अस्मित कुमार सिंह, टी डी कालेज बलिया से भानुप्रताप यादव,सतीश चन्द्र पी जी कालेज बलिया से अब्दुल आजाद, रामकरण पी जी कालेज भीमपुरा से अभिजीत सिंह,रामधारी सिंह महाविद्यालय से आकाश कुमार सिंह, नरहेजी से मुकुल मिश्र,कुलदीप यादव,मनीष यादव,सरफराज खां  ने भी अपने विंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।