उद्योग बंधु और व्यापार बंधुओं की बैठक संपन्न
बलिया।। जिलास्तरीय उद्योग बन्धुओ की बैठक जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कुछ बिन्दुओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया है।
शासन द्वारा संचालित ऋण योजनाओं जैसे एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लीड बैंक अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि ऋण आवेदन पत्रों पर 15 दिन के अन्दर ऋण स्वीकृत / वितरित की कार्यवाही की जाय तथा ऋण आवेदन पत्रों पर अनावश्यक रूप से आपत्ति न लगाया जाय तथा आवेदको को परेशान न किया जाय।
मिनी औद्योगिक आस्थान जिगनीखास में रिक्त भूखण्ड आवंटन हेतु पूर्व में प्राप्त किये गये प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया गया है तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि उद्योग निदेशालय कानपुर के नवीन प्रणाली ई-टेण्डर / नीलामी प्रक्रिया अपनाते हुए आवंटन की जाय तथा आवेदको के पूर्व आवेदन पत्रों को वापस कर दिया जाय।
औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा एंव मिनी औद्योगिक आस्थान बनरही में 33/11 के0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना हेतु जिलाधिकारी / अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ट्रांसमिशन के साथ तत्काल बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं की भी बैठक ली। बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि दुकानदारों के लिए वेंडर स्ट्रीट बनाई जाए। साथी जिन स्थानों पर अतिक्रमण करके दुकानें लगाई जा रही हैं उसे हटाने का काम जल्द से जल्द किया जाए । उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर ही दुकानें लगाने दी जाए। जिससे कि जाम की समस्या ना हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, अरूण कुमार मिश्रा (पी०ओ० डूडा), राजकुमार पाण्डेय (एल०डी०एम०), राहुल सिंह (प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक), रजनीकांत सिंह, सुशांत सिंह सोनी (मे० जे०पी० प्लास्टिक उद्योग), प्रदीप कुमार वर्मा (अध्यक्ष पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल, बलिया), जर्नादन यादव ( महामंत्री औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा), विजय कुमार गप्ता ( जिला संयोजक भारतीय जनतापार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ, बलिया) अशोक कुमार (सी०ओ० सदर पुलिस) आदि एंव सम्बन्धित अन्य विभागीय अधिकारी तथा उद्यमी गण / जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के श्री अशोक कुमार (अपर सांख्यिकीय अधिकारी), एंव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।