यूपी सरकार ने जारी की छुट्टियों की सूची
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 के लिये शासकीय छुट्टियों की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा जारी सूची में पर्व / त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथियों को समस्त उत्तर प्रदेश में राज्यपाल महोदया सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हैं। भारत सरकार की विज्ञप्ति संख्या - 20 / 25-56-Pub-1, दिनांक 08 जून 1957 के द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यह सार्वजनिक अवकाश यथा निर्दिष्ट लोक अवकाश माने जायेंगे।
यदि कोई पर्व / त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि / दिवस को घटित होते हैं, तो ऐसी दशा में पृथक दिवस मे सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा वर्ष 2023 अर्थात शक संवत 1944 1945 एवं विक्रम संवत 2079 2080 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियाँ (निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन हैं) निम्नवत् होंगी ---